No Result
View All Result
देहरादून। पुरकुल गांव के निकट अंतरा अपार्टमेंट से कुछ दूरी पर बुधवार को जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस ने इलाके का निरीक्षण किया और मृतक के कपड़ों की तलाशी ली।कुछ ऐसा नहीं मिला, जिसके मृतक की शिनाख्त हो सके।
जंगल में झाड़ियों के बीच जिस तरह से शख्स औंधे मुंह पड़ा था, उससे माना जा रहा है कि शव को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है। पुलिस आसपास के थानों में एक माह के दौरान दर्ज हुई गुमशुदगी के बारे में ब्योरा जुटा रही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ आई फोरेंसिक फील्ड यूनिट ने शव का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ आसपास के इलाके को गहनता से छान मारा। न तो उसके कपड़ों से कुछ मिला और न ही आसपास के इलाके में कोई ऐसी चीज मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
शव 15 से 20 दिन पुराना होने से चेहरा बुरी तरह खराब हो चुका है और शरीर काफी फूल गया। मृतक की लंबाई करीब 5 फीट छह इंच पाई गई। उसने नीले रंग की जींस और नीले रंग का स्वेटर पहन रखा था। डाग स्क्वॉयड की टीम ने भी यह जानने की कोशिश की कि मृतक किस ओर से यहां आया, लेकिन कुत्ता थोड़ी दूर जाकर वापस आ गया।
No Result
View All Result