बागेश्वर में मंगलवार सुबह हाइडिल के समीप सरयू नदी के तट पर सिपाही की पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया । शव बजरी की बोरियों के बीच बैठी हुई अवस्था में मिला। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग में चालक पद पर कार्यरत सिपाही अनिल और 24 वर्षीय नीमा की शादी एक साल पहले ही हुई थी। मूल रूप से सल्ट (अल्मोड़ा) के रहने वाले दोनों बागेश्वर में हाइडिल के पास किराए में रहते थे।
पुलिस ने बताया कि अनिल का विभागीय रिकार्ड भी ठीक नहीं था, जिस कारण वह बीते एक माह से सस्पेंड चल रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि अनिल और नीमा में अक्सर विवाद होता था, जिस कारण नीमा तनाव में रहती थी।
मौके पर पहुंचे सीओ महेश जोशी और कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अनिल को पूछताछ के लिए हिरासत लिया गया है। दोनों के परिजनों को बागेश्वर बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही नीमा की मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।