पौड़ी। पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दी गईं लड़की का पार्थिव शरीर सुबह 3 बजे तक यहाँ पहुँच पायेगा। शव को उनके पैतृक गांव पल्ली लेजाया जायेगा। सुबह 9 बजे ज्वाल्पा के पास श्मशान में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
जिलाधिकारी शुशील कुमार ने दिल्ली आयुक्त कार्यालय एवं अस्पलाल में संपर्क कर छात्रा की पार्थिव शरीर एवं परिजनों को लाने के लिए शासन द्वारा एम्बुलेन्स आदि की समुचित व्यवस्था की है ह उन्होने तहसीलदार के नेतृत्व में टीम को पार्थिव शरीर लाने एवं रात्रि को भी तैनाती बनाये रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन इस दुःख की घडी में उनके परिजनों के साथ है। कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मद्द करेगा। जिला प्रशासन ने इस दुःखदायी घटना को देखते हुए, पहले ही इस मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। तांकि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में विलम्ब न हो।