दून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का काम रविवार से शुरू हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक, कोशिश रहेगी कि स्टेशन पर अगले तीन माह तक दिन रात काम चालू रखा जाए। ताकि समय पर काम पूरा हो सके।
रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के लिए दून स्टेशन पर रविवार से तीन माह के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रखा गया है। रि-मॉडलिंग के लिए वर्षों पुरानी पटरियों और कैबिन आदि को उखाड़कर नई पटरियों को लगाया जाना है। इसके अलावा प्लेटफार्म की टीन शेड को बदलने का काम भी चल रहा है। रविवार सुबह छह बजे कार्यदायी संस्था ने जेसीबी के साथ ट्रैक पर पटरियों को उखाड़ने का काम शुरू कर दिया है।
इस दौरान कार्यदायी संस्था के साथ ही रेलवे के निर्माण अनुभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। रेलवे अधिकारियों की देखरेख में कार्यदायी संस्था ने कार्य शुरू किया। स्टेशन निदेशक गणेश चंद ने बताया कि काम शुरू कर दिया है। काम में समय और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। तीन माह बाद स्टेशन नए लुक में नजर आएगा।
यात्रियों को हो रही है परेशानी
देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड की री-मॉडलिंग के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को पूर्ण रूप से और छह से अधिक ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द किया गया है। जानकारी के अनुसार, आंशिक रूप से बंद होने वाली कुछ ट्रेनें सहारनपुर, अंबाला और मेरठ नजीबाबाद और अलीगढ़ स्टेशन तक ही पहुंच सकी। रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि रविवार को रुड़की स्टेशन पर कई ट्रेनें नहीं पहुंची है। देहरादून यार्ड की री-मॉडलिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
नहीं पहुंचेंगी ट्रेनें
(14631) अमृतसर से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस।
(14632) देहरादून से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस।
(14317) इंदौर से देहरादून जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस।
(14318) देहरादून से इंदौर जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस।
(19019) बांद्रा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस।
(19020) देहरादून से बांद्रा जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस।
(54342) देहरादून से सहारनपुर जाने वाली सहारनपुर पैसेंजर।
(54341) सहारनपुर से देहरादून जाने वाली देहरादून पैसेंजर।
(12687 )मदुरै से देहरादून जाने वाली मदुरै एक्सप्रेस।
(12688 ) देहरादून से मदुरै जाने वाली मदुरै एक्सप्रेस।
(14712) श्रीगंगानगर से हरिद्वार जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस।
(14711) हरिद्वार से श्रीगंगानगर जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस।
(12053) हरिद्वार से अमृतसर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस।
(12054) अमृतसर से हरिद्वार जाने वाली जन शब्ताबदी एक्सप्रेस।
(14265) देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस