देहरादून: लगातार सख्ती के बाद आखिरकार देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने अपने मातहतों को कुछ राहत दी है। देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बढ़ती ठंड औऱ पुलिसकर्मियों को सहूलियत देते हुए उनको ड्यूटी के दौरान चाय और बिस्कुट देने की व्यवस्था की है। जी हां, जिले में नाइट ड्यूटी जैसे गस्त/पिकेट और बैरियर डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियो को रात 2 बजे के बाद चाय और बिस्कुट मिलेगा जिसके निर्देश पुलिस लाईन को दे दिए गए हैं.
बता दें कि एसएसपी ने इसके लिए सम्पूर्ण जनपद को चेकिंग के लिहाज से 04 जोनों में बांटा है। प्रत्येक जोन में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को चाय बांटने की जिम्मेदारी रात्रि गस्त और पिकेट चैकिंग के लिए नियुक्त किये गये जोनल अधिकारी को सौंपी गयी है। रात्रि जोनल अधिकारी ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक पुलिस कर्मी तक चाय की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा औऱ उच्चाधिकारियों को अवगत कराएगा। रात्रि के समय जवानों को चाय वितरित करने का उद्देश्य बढ़ती सर्दी से उन्हें कुछ हद तक राहत दिलाना तथा ड्यूटी के दौरान सजग रखना है।