अगर आप देहरादून स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में किसी काम से जा रहें हैं तो बेहतर होगा कि आप मच्छरों से बचने का इंतजाम करके जाएं। दरअसल देहरादून शहर के कई इलाकों में फैले डेंगू की चपेट में प्रदेश भाजपा का कार्यालय भी आ गया है। कार्यालय में तैनात प्रदेश महामंत्री समेत आठ कर्मचारियों के डेंगू की चपेट में आने की चर्चा है। हालांकि प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन का कहना है कि दो लोग के वायरल की चपेट में हैं। एक के डेंगू होने की चर्चा है, लेकिन उन्हें इसकी सही जानकारी नहीं है।
उधर, पार्टी कार्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं और इलाज करा रहे है। कार्यालय में तैनात अकाउंटेंट रोहित और कंप्यूटर आपरेटर अनिल को भी डेंगू होने की सूचना है। पार्टी दफ्तर में डेंगू की चपेट में आने से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ता खासे चौकन्ने हैं और पूरे एहतियात के साथ कार्यालय आ रहे हैं।
वित्त मंत्री का अजीब बयान, ओला ऊबर की वजह से ऑटो सेक्टर में आई मंदी
उधर, कार्यालय स्टाफ के डेंगू की चपेट में आने के बावजूद दफ्तर में डेंगू से बचाव को लेकर अब तक कोई उपाय नहीं किए गए हैं। हालांकि डॉ. भसीन का कहना है कि पार्टी कार्यालय में दो दिन पहले ही दवा का छिड़काव हुआ था। उन्होंने कहा कि कार्यालय के गार्डन में ग्रीनरी की वजह से मच्छर हो सकते हैं।