उत्तराखंड में नई आबकारी नीति को कैबिनेट की मंजूरी, 4000 करोड़ के राजस्व का रखा गया लक्ष्य
उत्तराखंड में शराब की कीमत कम करने की तैयारी, यूपी और उत्तराखंड में शराब की कीमतों में बड़े अंतर को कम करने को कैबिनेट की मंजूरी
महिला कल्याण, गोवंस संरक्षण, और खेल कूद कल्याण के लिए शराब की प्रति बोतल 3 रूपए अतिरिक्त सेस लेने को कैबिनेट की मंजूरी
आवास विभाग के अनुसार एक मंजिला घर बनाने वाले के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन करने वालों के मकान के नक़्शे क़ो मंजूर मान लेने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने माना।
गौला, नाधोर और कोसी नदी में वाहन स्वामियों को वाहनों के फिटनेस में शिथिलता देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पारित।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube