केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को उड़ान योजना अन्तर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नैनीसैनी, पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा की ट्रायल लैंडिंग को संयुक्त रूप से फ्लैग आॅफ किया। गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थिति तथा प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों तक हवाई सेवाओं का विस्तार राज्य एवं देश के हित में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास आवागमन को भी सुविधाजनक बनाते हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस हवाई सेवा के आरम्भ होने से गढ़वाल व कुमाऊँ को हवाई सेवा से जोड़ने में मदद मिलेगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवागमन को और अधिक सुगम बनाने के लिए जल्द ही उड़ान योजना के तहत अन्य हवाई सेवाएं भी शुरू की जायेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड इन्वेस्टर समिट में निवेशकों ने राज्य में सस्ती हवाई सेवाएं संचालित करने में भी रूचि दिखाई है। शीघ्र ही राज्य में हवाई सेवाओं का विस्तार धरातल पर दिखाई देने लगेगा।
इस हवाई सेवा से जौलीग्रंाट से नैनीसैनी के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टमटा, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री धन सिंह रावत व विधायक पुष्कर सिंह धामी रवाना हुए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत, पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज, सांसद श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, विधायक श्री हरवंश कपूर, श्री मुन्ना सिंह चैहान, सुरेश राठौर, श्री गोपाल सिंह रावत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।