उत्तराखंड में कुदरत अपना विकराल रूप दिखा रही है। भारी मात्रा में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है। बुधवार को घनसाली में बादल फटने से 8 लोग मलबे में दब गए थे। इसके बाद भी कुदरत ने कहर बरपाने में कोई कमी नही छोड़ी है।
घनसाली में एक परिवार उजड़ने के बाद घाट क्षेत्र में फरखेत गांव में मकान के पीछे भुस्खलन होने से एक परिवार के 3 लोग मकान सहित दब गए जिसमें दो भाईयों की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन और ग्रामीणों ने तीनों लोगों को मलबे से बाहर निकाला जिसमें से व्यक्ति जिसे एम्बुलेन्स के जरिये समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुचाया गया जहां व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद मौके पर चमोली के एसडीएम परमाननंद राम नायब तहसीलदार बच्चिलाल थाना प्रभारी चमोली दीपक रावत आपदा रेस्क्यू की टीम के साथ मोके पर मौजूद रहे ।