लालकुआं। हाल ही में एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली उत्तराखंड पुलिस की सबइंस्पेक्टर माया बिष्ट के अंतिम संस्कारों के दौरान उनकी बेटी की तस्वीर ने लोगों की आंखों में एक बार फिर से आंसू ला दिए हैं। ये तस्वीर माया बिष्ट के पीपल पानी के संस्कार के दौरान की है। इस दौरान माया की छोटी सी बेटी अपनी मां की फोटो के सामने खड़ी है।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। माया बिष्ट के इस संस्कार में जाने वाले लोगों की माने तो उनकी सात साल की बेटी स्नेहा अपनी मां की तस्वीर के आगे गुमसुम खड़ी होती फिर वहां मौजूद लोगों से कहती कि उसकी मां जरूर आएंगी। उसे प्यार करेंगी।
स्नेहा की ये बातें सुन वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू जाते लेकिन बच्ची को सांत्वना देने के लिए हर एक ने अपने आंसुओं को रोक लिया। हालांकि जीवन का ये सच सभी को मालूम है कि स्नेहा की मां अब कभी लौट कर नहीं आएगी।
माया बिष्ट के इस संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। माया के रिश्तेदार और परिचितों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों ने भी माया बिष्ट को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/breaking-harish-rawat-arrested/