उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महिलाओं की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। राह चलते मनचले महिलाओं और लड़कियों को छेड़ रहें हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है। निरंजनपुर सब्जी मंडी तिराहे के पास उत्तराखंड पुलिस की महिला इंस्पेक्टर की बेटी के साथ छेड़छाड़ हो गई। बाजार चौकी प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि पटेलनगर थाना क्षेत्र में महिला इंस्पेक्टर का घर है।
इंस्पेक्टर की बेटी घर का सामान खरीदने के लिए मंडी तिराहे के पास दुकान पर गईं। वहां से वह पैदल घर की तरफ लौट रही थी। इस दौरान चाय की दुकान चलाने वाले नदीम ने पीड़िता का हाथ पकड़ा और अश्लील हरकत की। घबराई पीड़िता दौड़कर अपने घर पहुंची और उसने परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता की मां उसे लेकर बाजार चौकी पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। चौकी प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि महिला इंस्पेक्टर की तहरीर पर आरोपी नदीम पुत्र जहूर हाल निवासी चाय की दुकान निकट सब्जी मंडी तिराहा, मूल निवासी बेहट सहारपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।