देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। हरिद्वार से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक देहरादून के हाथीबड़कला इलाके में निशंक सुबह ही मतदान करने के लिए पहुंचे। निशंक मतदान कर पाते इससे पहले ही पता चला कि ईवीएम मशीन खराब पड़ी हुई है। ऐसे में रमेश पोखरियाल को काफी देर तक इंतजार करना पड़ गया। इस दौरान पोलिंग बूथ के बाहर भी लाइन में लोग खड़े रहे।