उत्तराखंड के रुड़की में महापंचायत में किसानों का गुस्सा फूटा पड़ा। किसानों ने दो बाइकों को आग के हवाले कर नए मोटर अधिनियम का विरोध किया है। इसके बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया। महापंचायत से पहले किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ बेलड़ी से लेकर रुड़की तक पैदल मार्च भी निकाला।
सोमवार को करीब 70 ट्रैक्टरों के साथ करीब 700 किसान भाकियू के वरिष्ठ नेता पदम सिंह रोड के नेतृत्व में बेलड़ी गांव में एकत्र हुए। इसके बाद किसानों ने रुड़की की ओर रुख किया। किसानों को इतनी बड़ी संख्या में रुड़की की ओर बढ़ता देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। प्रशासन के अधिकारियों ने किसान नेताओं से संपर्क साधना शुरू किया, लेकिन किसान, प्रशासन के आश्वासन पर नहीं माने और किसान जिंदाबाद व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रुड़की की ओर बढ़ने लगे।
इस दौरान किसान सोलानीपुल, मलकपुर चुंगी, रुड़की टॉकिज, पोलारिस होटल से होते हुए शाम करीब तीन बजे बोट क्लब पहुंचे। यहां पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद किसानों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि गन्ना भुगतान दो-दो साल से नहीं हुआ है। वहीं ऊर्जा निगम बिल जमा न होने पर किसानों के कनेक्शन काट रहा है। जब किसानों के पास भुगतान आदि का पैसा आएगा, तभी तो किसान बिजली का बिल चुकाएंगे।
किसानों ने नए मोटर अधिनियम का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान खेत में भी जाता है, तो उसका भी बिना हेलमेट के होने पर चालान कर दिया जाता है। चालान की रकम भी इतनी होती है कि जितने की स्कूटी की कीमत नहीं होती है। किसानों का कहना था कि जब तक किसानों की मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
किसान बेलड़ी गांव से रुड़की-हरिद्वार मार्ग पर होते हुए बोट क्लब पर पहुंचे। बेलड़ी से जैसे ही किसान हाईवे पर पहुंचे तो जाम के हालात पैदा हो गए। इससे कई वाहन जाम में फंस गए और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मी किसानों को समझौते हुए वाहनों को निकालते नजर आए। बेलड़ी से ही किसानों के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। इसमें दोनों कोतवाली के साथ पीएसी के जवानों को भी लगाया गया था ताकि समय रहते किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। जैसे ही किसान बोट क्लब पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने बेरीकेड़िंग लगाकर भारी वाहनों को गंगनहर के नए पुल की ओर डायवर्ट कर दिया।
https://www.khabardevbhoomi.com/india-news/indian-air-force-started-receiving-spice-bomb/