ऋषिकेश। तीर्थनगरी में प्रतिबंध के बावजूद सरेआम बंद पैकेट में मांस बेचा जा रहा है। आलम यह है कि खाद्य विभाग और निगम की नाक के नीचे यह काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। सरेआम हो रहे इस धंधे की जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग को तब हुई जब दुकान में हंगामा हुआ।
मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जयेंद्र रमोला अपने साथियों के साथ देहरादून रोड स्थित ईजी डे सुपर मार्केट में गए थे। यहां उन्होंने पाया कि डीप फ्रीज में वेजिटेरियन के साथ फ्रीजन चिकन बेचा जा रहा है। इस पर उन्होंने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। साथ ही इसकी सूचना उन्होंने पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी। कुछ देर में मौके पर पुलिसकर्मी के अलावा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी पहुंचे। उन्होंने सुपर मार्केट का स्टॉक खंगाला। इस दौरान काफी संख्या में चिकन सूप भी बरामद किया गया। सुपर मार्केट के मैनेजर ने बताया कि कुल 22 पैकेट फ्रीजन चिकन के यहां आए थे। 21 पैकेट बिक चुके हैं, अब एक पैकेट बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह पैकेट गलती से यहां आए हैं। उन्होंने नहीं मंगाया है। मार्केट का स्टॉक डिस्ट्राय कर दिया गया है।