प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की पांच अप्रैल को देहरादून में होने वाली रैली में आने जाने वालों लोगों को सार्वजनिक वाहन में मुफ्त में सवारी करने को मिलेगी। बीजेपी ने इस बात का औपचारिक ऐलान किया है। बीजेपी के प्रदेश मु्ख्यालय में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणा की गई। इस घोषणा में बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में आने वाले लोगों को ऑटो, मैजिक बस इत्यादि में मुफ्त सेवा मिल सकेगी।
लोकसभा चुनावों की खबरों के क्लिक करें – लोकसभा चुनाव 2019
वहीं इस ऐलान के बाद इसे लेकर चर्चाएं भी शुरु हो गईं हैं। विपक्ष का मानना है कि नरेंद्र मोदी की रैलियों में लगातार घट रही लोगों की संख्या से परेशान बीजेपी ने ये दांव चला है ताकि भीड़ जुटाई जा सके।