देहरादून। गैरसैंण में साल में एक भी सत्र न कराने को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई त्रिवेंद्र सरकार अब गैरसैंण तक रेल पहुंचाने की तैयारी का दावा कर रही है। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने सरकार को घेरा। कांग्रेस का आरोप है कि इस बार सरकार ने गैरसैंण को पूरी तरह दरकिनार कर दिया। गैरसैंण में इस साल सरकार ने एक भी सत्र नहीं कराया।
लगातार हो रहे विरोध के बीच सरकार ने अपने बचाव के लिए अपने प्रवक्ता मदन कौशिक को आगे किया। मदन कौशिक ने सरकार का बचाव करते हुआ कहा कि सरकार गैरसैंण को लेकर पूरी तरह गंभीर है। गैरसैंण में ढांचागत विकास किया जा रहा है। डबल इंजन की त्रिवेंद्र सरकार गैरसैंण को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए काम किया जा रहा है।
मदन कौशिक ने दावा किया है कि त्रिवेंद्र सरकार साल में एक बार गैरसैंण में सत्र कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/trivendra-rawat-cabinet-ministers/