प्रदेश के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को नहीं हटाया जाएगा। केंद्र सरकार ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को 31 मार्च 2019 के बाद नौकरी से हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद टीईटी उत्तीर्ण न करने वाले शिक्षा मित्रों की नौकरी पर तलवार लटक गई थी।
ये भी पढ़िए – कमल कमल कमल कमल कमल कमल वाला वीडियो देखा क्या?
कुछ जिलों में मानदेय पर कार्यरत शिक्षा मित्रों को हटाने संबंधी आदेश जारी होने की चर्चा के बाद उनमें खलबली मची थी। हालांकि शिक्षा सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम ने ऐसा कोई भी आदेश जारी होने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मानदेय वाले शिक्षा मित्रों के लिए कोई अलग आदेश जारी नहीं हुआ है। जरूरत पड़ने पर सरकार इस मामले में अपील करेगी।