पिथौरागढ़ के सौली गांव में घर के आंगन में खेल रहे एक 5 साल के मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।घटना के बाद से मां बेसुध है। जानकारी के मुताबिक मयंक खाती (5) पुत्र गजेन्द्र खाती रविवार शाम करीब 5:15 बजे घर के आंगन में अकेला खेल रहा था। तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
बच्चे की चीख सुनकर परिजन सहित ग्रामीण बाहर निकले तो गुलदार को बच्चे को उठा कर ले जाते देखकर उसका पीछा किया। घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर बच्चे का शव मिला।घटना से गांव में दहशत का माहौल है।