देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। हरीश रावत ने अपने कथित स्टिंग का सहारा लेते हुए कहा कि जिन षड्यंत्रकारी ने उनकी चुनी हुई सरकार को गिराने का काम किया था। कथित स्टिंग करने वाले जो लोग स्टिंग कराने में शामिल थे। उनके पापों का हिसाब कौन लेगा?
हरीश रावत ने कहा कि जिस कथित स्टिंग करने वाले ने स्टिंग किया है। वो साफतौर पर सरकार गिराने वाले षड्यंत्रकारी के नाम ले रहा है कि वो सरकार गिराने में शामिल हैं। पैसों के लेनदेन में भी उनका हाथ है। उन्होंने सवाल किया कि क्या काननू उन पापियों का हिसाब लेगा? यह भी सवाल उठाया कि क्या कानून षड्यंत्र और स्टिंग में अंतर करेगा या फिर दबाव में ही काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि जांच में कई षड्यंत्रकारी चेहरे भी बेनकाब होंगे।
हुआ क्या था
दरअसल विधानसभा में कई कांग्रेसी विधायकों के बागी होने के बाद हरीश रावत की सरकार पर खतरा मंडरा गया था। इसी दौरान हरीश रावत का एक स्टिंग वायरल हुआ जिसमें वो एक चैनल मालिक से विधायकों की खरीद फरोख्त की बातें करते हुए दिख रहें हैं। इस स्टिंग में बागी विधायकों का भी जिक्र आ रहा है। इस मामले में फिलहाल सीबीआई जांच चल रही है।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/protest-against-yashpal-aarya/