उत्तराखंड के पौड़ी जिले की छात्रा की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी गहरा दुख जताया है। हरीश रावत ने कहा कि पौड़ी की हमारी प्यारी बेटी नहीं रही। एक नौजवान की दरिंदगी का शिकार, बहुत दु:खद परिस्थितियों में उसकी मौत ने सारे उत्तराखंड को हिला कर के रख दिया है।
रावत ने कहा कि बेटी नेहा सफदरजंग हॉस्पिटल में अपने जीवन की लड़ाई लड़ रही थी, उनकी मां की दुआएं भी ऊपर वाले ने नहीं सुनी, हम सबको बहुत दु:ख है।
पूर्व सीएम ने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में दिया जाना चाहिए ताकि वो दरिंदा किसी का भी बच्चा हो, उसको फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए।
ये भी पढ़िए – यही है पौड़ी की बेटी को जलाने वाला दरिंदा, फोन करके कहा था, मैंने तुम्हारी बेटी को जला दिया