स्टिंग मसले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि वो भाग नहीं रहें हैं। मैं अपने कुल देवता, ईष्ट देवता का नाम लेकर नैनीताल की ओर प्रस्थान कर रहा हॅॅू। सी.बी.आई. के दोस्तों की जानकारी के लिये बता दूं कि, मैं कल भी नैनीताल में ही रहूंगा।
दरअसल हरीश रावत के स्टिंग मसला कोर्ट में है और इस मसले पर कोर्ट का फैसला आने वाला है। इस मामले में सीबीआई जांच चल रही है और हरीश रावत पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक सकती है। ऐसे में हरीश रावत ने फेसबुक पर अपने आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, वो भाग नहीं रहे हैं। कुल देवता, ईष्ट देवता का नाम लेकर नैनीताल की ओर प्रस्थान कर रहा हूं।
हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में सीबीआई और ईडी का जिक्र भी किया है और साथ ही अपने स्टिंग को एक षडयंत्र बताया है। हरीश रावत ने इस पोस्ट में खुद को उत्तराखंडी बताया है और कहा है कि उत्तराखंडी होने के नाते उन्होंने सबका आदर किया।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/two-and-half-year-completed-of-trivendra-government/