उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। देहरादून में रात से तेज बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। वहीं चारधाम व हेमकुंड साहिब समेत चमोली व उत्तरकाशी जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इससे राज्य के कई इलाकों में ठंड की दस्तक हो गई है।
मैदानी क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। निचले इलाकों में भी बारिश के बाद ठंडक शुरू हो गई है। चमोली जिले की ऊंची चोटियों पर लगातार तीसरे दिन भी बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के अलावा जोशीमठ की ऊपरी चोटियों हाथी, घोड़ा, पालकी, नंदा देवी समेत अन्य चोटियों पर तीसरे दिन भी लगातार बर्फबारी हुई है।बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं, विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।