पिथौरागढ़ : 25 नवंबर को पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है जिसके चलते 25 नवंबर को पिथौरागढ़ जिले में अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 25 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने के चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी को निर्देश जारी हुए हैं।
इन निर्देशों में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने कहा है कि 25 नवंबर को मतदान के दिन विधानसभा क्षेत्र में सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, अर्द्ध सरकारी निकाय व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारी, कारीगर व श्रमिकों के मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/now-teachers-will-tested-on-basis-of-monthly-exam-results-in-uttarakhand/