देहरादून। मौसम विभाग के जरिए शुक्रवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका और इसके चलते ठंड में इजाफा होने की संभावना की वजह से देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में 13 दिसंबर को एक दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।
https://www.khabardevbhoomi.com/slider/cag-report-uttarakhand-financial-report-questioning/