उत्तराखंड में ईगास की छुट्टी को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहें हैं। ऐसे में जितने मुंह उतनी बातें की जा रहीं हैं। लेकिन सच क्या है इसे लेकर लोग कन्फ्यूज हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल किया गया जिसमें ईगास की छुट्टी होने का दावा किया गया। इसे लेकर लोग संशय की स्थिती में आ गए। इसके बाद अब शासन ने बाकायदा एक विज्ञप्ति जारी की है। शासन ने इस विज्ञप्ति के माध्यम से ईगास की छुट्टी का खंडन किया है।
इस पत्र के मुताबिक साफ है कि 08 नवंबर को ईगास की छुट्टी नहीं है। इस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि ईगास की छुट्टी की फर्जी संदेश वायरल किया गया है। अब शासन ने इस फर्जी संदेश को फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला भी ले लिया है। तो अब आपको भी सलाह है कि फर्जी संदेश को फॉरवर्ड मत कीजिए।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/emotional-a-girl-kid-in-front-of-her-mothers-last-cremation/