डेंगू से परेशान लोगों के लिए बुधवार से समस्या और बढ़ जाएगी। शासन के आदेश सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा शुल्क की नई दरें आज से लागू होंगी। यानी इलाज के लिए लोगों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
अब पर्चा भी महंगा बनेगा और जांच के लिए भी ज्यादा पैसे लगेंगे। राजधानी के गांधी शताब्दी और कोरोनेशन जैसे सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए स्थानीय मरीजों को 23 की जगह 30 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं राज्य के बाहर के मरीजों को 60 रुपये देने होंगे। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 15 के बजाय 20 रुपये में पर्चा बनेगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमोला ने बताया कि नई दरें लागू होने के बाद अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर किया जाएगा। नई दरें लागू होनेे के बाद अस्पताल को जो भी आय होगी, उसमें से 50 फीसदी धनराशि अस्पताल प्रबंधन के पास होगी। जबकि बाकी 50 फसदी बजट स्वास्थ्य महानिदेशालय के खाते में जमा कराया जाएगा। जरूरत के मुताबिक निदेशालय अस्पतालों को बजट जारी करेगा। ऐसे में अस्पतालों के पास अब बजट की कमी नहीं होगी।