देहरादून। तो क्या कांग्रेस की विधायक और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेशन को ठंड लग जाती इसलिए गैरसैंण में शीतकालीन सत्र नहीं कराया गया।
कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक खजान दास ने कहा है कि इंदिरा हृद्येश ने ही गैरसैंण में शीतकालीन सत्र न कराए जाने का निवेदन किया था। यही वजह है कि गैरसैंण में सत्र नहीं हो रहा है।
गौरतलब है कि 2014 के बाद ये पहला मौका है जब गैरसैंण में पूरे साल में एक भी विधानसभा सत्र आयोजित नहीं कराया गया। इसको लेकर सरकार पर सवाल उठ रहें थे। खुद विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से कहा था कि वो गैरसैंण में सत्र कराए। हालांकि सत्र का आयोजन कहां होना है इसका फैसला सरकार ही करती है।
इस मसले पर सीएम त्रिवेंद्र पहले ही कह चुके हैं कि कई बुुजुर्ग विधायक हैं और उनकी सहूलियत का भी ख्याल रखना पड़ता है।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/cm-trivendra-denied-to-organize-session-in-gairsain/