रुड़की- विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर शरीफ में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने अचानक छापेमारी की। खास बात ये थी कि नितिका खण्डेलवाल बुर्का पहनकर दरगाह पहुँची थी जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी की ज्वॉइन मजिस्ट्रेट वहां मौजूद हैं. ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट की इस बड़ी कार्यवाही से दरगाह कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया.
अवैध वसूली की शिकायतें
दरअसल जायरीनो से लगातार अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाही करते हुए जीएम ने अवैध वसूली कर रहे दरगाह कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा. जवाइन्ट मजिस्ट्रेट ने अवैध वसूली कर रहे दरगाह कर्मचारी जिम्मू के खिलाफ fir दर्ज कराकर पुलिस के हवाले किया और पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश दिया.
शुरु हो गया अमेजान का ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल, यहां से खरीदिए मोबाइल
सेवाएं समाप्त करने के निर्देश
आपको बता दें इसी के साथ दरगाह के तीन कर्मचारी दरगाह ऑफिस में पान गुटका व स्मोकिंग करते हुए पाए गए. निकिता खंडेलवाल ने तीनों कर्मचारी मुनीश, विलायत, हसन, तीनों की सेवाएं दरगाह से समाप्त करने के निर्देश दिए. साथ ही तीनों कर्मचारियों के खिलाफ भी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया.