पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया की भाजपा में घरवापसी हो गई। करीब 89 वर्षीय वयोवृद्ध फोनिया ने शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता लेने के बाद मीडियाकर्मियों ने जब उनसे जनरल खंडूड़ी के बेटे के कांग्रेस से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो फोनिया ने खंडूड़ी पर हमला बोल दिया। फोनिया ने कहा कि खंडूड़ी ने भाजपा से छल किया। उनके इस बयान से भाजपा नेतृत्व असहज है।
भाजपा में आने की वजह पूछी तो फोनिया ने कहा कि वे भाजपा से गए कहां। वे भाजपा में ही थे। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की। कहा, इस मुल्क को आगे बढ़ाने के लिए यदि कोई शक्ति है, तो वह मोदी की शक्ति है। मोदी सरकार ने बहुत काम किए। जनरल बीसी खंडूड़ी के बेटे के कांग्रेस से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खंडूड़ी जी ने भाजपा के साथ छल कपट किया है।