उत्तराखंड के खटीमा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिश्तेदार बनकर आया एक व्यक्ति आंगनबाड़ी केंद्र से चार वर्षीय बच्ची को ले गया और उसकी हत्या कर दी। बच्ची का शव जंगल से बरामद हुआ है। पुलिस को बच्ची के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति सामने आने की बात कही जा रही है।
देर शाम एसएसपी बरिंदरजीत सिंह और एएसपी देवेंद्र पिंचा ने भी कोतवाली पहुंचकर पूछताछ की। रात तक कोतवाली में गुस्साए लोगों का जमावड़ा लगा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से वहां एसएसबी भी तैनात की गई है।
पुलिस के अनुसार एक युवक ने दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे बाजार पुलिस चौकी को सूचना दी कि आंगनबाड़ी केंद्र में गई उसकी चार वर्षीय बेटी घर नहीं लौटी है और केंद्र से कोई उसे साथ ले गया है।
कोतवाली में अपने ढाई वर्षीय बेटे को गोद में लिए बच्ची की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।