अल्मोड़ा। थला-मुनड़ा मोटर मार्ग से भीताकोट तक सड़क बनाने की मांग को लेकर जसपुर कोट के कटियाखाल में क्रमिक अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को क्रमिक अनशनकारी एक महिला तिमिल के पेड़ में चढ़ गई। आंदोलन स्थल पर मौजूद होमगार्ड और पीआरडी जवानों ने महिला को समझाबुझा कर किसी तरह पेड़ से नीचे उतारा। इससे आंदोलनकारी भड़क गए। उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
थला-मुनड़ा मोटर मार्ग से भीताकोट तक सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण पांच दिनों से जसपुर कोट के कटियाखाल में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। मांग पूरी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को क्रमिक अनशनकारी महिला कमला देवी तिमिल के पेड़ में चढ़ गई। इससे वहां मौजूद होमगार्ड और पीआरडी जवान सकते में आ गए। उन्होंने किसी तरह महिला को समझाकर पेड से नीचे उतारा। इससे आंदोलनकारी भड़क गए। उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि पांच दिन बाद भी शासन-प्रशासन और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि आंदोलन स्थल पर नहीं पहुंचे हैं।