अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाईकोर्ट के 329 रिक्त पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक इन पदों के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग की वेबसाइट पर तकनीकी समस्या के कारण ओटीआर व आवेदन फार्म भरने में आ रही कठिनाईयों को लेकर आयोग ने यह फैसला लिया है। अब तक करीब 40 हजार अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।
हाईकोर्ट के अधीन दीवानी और कुटुंब न्यायालयों में कनिष्ठ सहायक, आशुलिपि और वैयक्तिक सहायक के 329 पदों की विज्ञप्ति 12 सितंबर को जारी की गई थी।