उत्तराखंड की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने गत 15/16 सितंबर की रात जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) की मुख्य शाखा में सेंधमारी कर स्ट्रांग रूम तोड़कर चोरी के प्रयास के मामले का खुलासा कर दिया है।
इस मामले में पुलिस ने यूपी के बिजनौर जिले के मंडावली निवासी एक अमीरजादे युवक को बैंक से चुराई गई दो बंदूकों और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के परिवार की 60 बीघा जमीन और वेडिंग पॉइंट भी है। पुलिस ने बताया कि युवक ने बैंक के 20 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए हॉलीवुड फिल्म स्टाइल में चोरी का प्रयास किया था। चोरी का आइडिया भी उसे हॉलीवुड की एक एक्शन मूवी से मिला।
बुधवार को बैंक में स्ट्रांग रूम तोड़कर चोरी के प्रयास और बंदूक चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी पौड़ी दिलीप सिंह कुंवर कोटद्वार पहुंचे। उन्होंने बताया कि 15/16 सितंबर की रात को बदरीनाथ मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक में विंडो एसी तोड़कर बैंक के अंदर घुसकर स्ट्रांग रूम तोड़ने के प्रयास और बैंक की दो बंदूकों के चोरी के आरोप में यूपी के बिजनौर जिले के ग्राम सफियाबाद मंडावली निवासी विकुल राठी (31) पुत्र नरेंद्र सिंह को जाफराबाद के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई दोनों बंदूकों और दीवार काटने के अन्य औजारों को बरामद कर लिया गया है।