हल्द्वानी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है ।जिसके मुताबिक यहां दमुआडूंगा शिवपुरी में एक शख्स ने पति ने पहले अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर खुद आत्महत्या कर ली।
https://www.khabardevbhoomi.com/slider/this-dm-from-uttarakhand-slept-in-class-room/
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह गैड़ा ने पहले अपनी पत्नी कमला पर चाकू से हमला किया और खुद अपना गला काट दिया।इसी दौरान बीच बचाव करने में पत्नी की दादी भी घायल हो गई हैं।पत्नी को अस्पताल ले जाया गया है। प्रेम सिंह ठेले पर चाउमीन बेचने का काम करता था ।