उत्तरी भारत के प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून ने एडवांस्ड हार्ट फेलियर क्लिनिक लॉन्च किया है। ये क्लीनिक कन्जेस्टिव हार्ट फेलियर के बढ़ते मामलों का आधुनिक इलाज उपलब्ध कराएगा। दिल की सभी क्रोनिक बीमारियों के लिए आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के साथ मैक्स हेल्थकेयर ने यह अनूठी पहल की है।
इस मौके पर डॉ. केवल कृष्ण, डायरेक्टर- हार्ट ट्रांसप्लान्ट एवं वेंट्रीकुलर असिस्ट डिवाइसेज़, प्रिंसिपल कन्सलटेन्ट- सीटीवीएस ने कहा कि अंतिम अवस्था के हार्ट फेलियर में मरीज़ का दिल इतना कमज़ोर हो जाता है कि यह खून को ठीक से पम्प नहीं कर पाता, ऐसे मामलों में टोटल हार्ट ट्रांसप्लान्ट के द्वारा ही मरीज़ को बचाया जा सकता है। लेकिन कई बार ये संभव नहीं होता ऐसे में left ventricular assist device (lvad) के जरिए मरीज का जीवन बढ़ाया जा सकता है।
विशेषज्ञ डाक्टरों की माने तो ये एक तरह की डिवाइस है जो खून को पंप करती रहती है। दिल के मरीजों के लिए ये एक वरदान के तौर पर है। चूंकि ये एक विशेष प्रक्रिया है लिहाजा इसके लिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है। ऐसे विशेषज्ञ डाक्टर उत्तरी भारत में मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून में मौजूद है।
लांच के मौके पर मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डा. केके तलवार, वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस डा. संदीप तंवर समेत तमाम डाक्टर मौजूद रहे।