पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया है। इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी तीर चलाए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, पुराने साथियों ने उत्तराखंड के हर उतार चढ़ाव देखे। हर सरकार के कामकाज देखे। 2014 से पहले केंद्र सरकार 2017 से पहले उत्तराखंड की सरकार के कामकाज भी देखे। इससे आप भी भलिभांति परिचित हैं। सड़कों के अभाव में बागवानी और खेती दयनीय थी। इसी कारण उत्तराखंड की कड़वी सच्चाई पलायन को कोई नकार नहीं सकता। याद करिए उत्तराखंड की पहचान घोटालों से क्या हो गई थी। कभी राहत, आबकारी, खनन घोटाला। कांग्रेस के कल्चर ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में चार धामों के अलावा एक और धाम ‘सैनिक धाम’ भी है। गढ़वाली में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘भाई बहनों तै मेरू सादर नमस्कार’। पीएम ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे को लेकर आगे चल रही है।
इसके साथ ही पीएम मोदी राफेल के मसले पर भी अपनी सफाई देते नजर आए। राफेल मसले पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश के तहत पीएम मोदी ने कहा कि, खाने के लिए मलाई नहीं मिल रही थी इसी लिए कांग्रेस ने राफेल खरीद मामले को लटकाए रखा।