राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान (एनआईटी) सुमाड़ी में ही बनेगा। इसे पौड़ी जिले से बाहर ले जाने के विवादों पर अब पूरी तरह से विराम लग गया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि 19 अक्टूबर को इसका भूमि पूजन और शिलान्यास किया जाएगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक इसके स्थायी कैंपस का शिलान्यास करेंगे।
पौड़ी जिले के सुमाड़ी को लेकर लंबे समय से चर्चा तेज थी कि इसे प्रदेश से बाहर स्थापित किया जा रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि यह राष्ट्रीय संस्थान अब किसी दूसरी जगह शिफ्ट नहीं होगा। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि 19 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे इसका भूमि पूजन और शिलान्यास होगा।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह ने कहा कि सुमाड़ी में एनआईटी का बनना अफवाह फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा है। एक बार बच्चे यहां से पलायन कर गए थे। वहीं यह बात भी आ रही थी कि इसके लिए जमीन ठीक नही है, लेकिन अब विधिवत रूप से सब ठीक हो चुका है।