उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को पहाड़ी व्यंजन परोसे जाने का दावा आखिरकार गलत साबित हुआ। पहाड़ी व्यंजन की जगह इंवेस्टर्स को मांसाहार जरूर परोसा गया। भले ही पीएम मोदी उत्तराखंड को स्पीरिचुअल ईको जोन के तौर पर बता कर गए पर इंवेस्टर्स मीट में सरकार ने मांसाहार परोसने में कोई गुरेज नहीं किया।
दरअसल समिट से पहले सरकार ने मीडिया को खाने के मेन्यू के बारे में जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक इंवेस्टर्स को परोसे जाने वाले खाने में पहाड़ी व्यंजन भी शामिल थे। लेकिन हैरानी इस बात की रही कि इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों के लिए पहाड़ी व्यंजन रखा ही नहीं गया। हां, उन्हें मांसाहार जरूर परोसा गया। मछली और मुर्गा इंवेस्टर्स के मुंह में पानी लाते रहे।