देहरादून समेत पूरे राज्य में इस साल डेंगू के मामलों को भले ही राज्य सरकार ने बहुत गंभीरता से न लिया हो लेकिन सच ये है कि इस साल डेंगू इस राज्य में एक महामारी की तरह फैला। अब ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र का लोगों को दिया गया पैरासिटामॉल खाने और डेंगू भगाने का नुस्खा भी काम नहीं कर रहा है। हालात ये हैं कि मौसम सर्द होने के बावजूद देहरादून जिले में 76 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें 45 मरीजों की जांच एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश में हुई। दून अस्पताल में 105 मरीजों की एलाइजा जांच में 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
गांधी शताब्दी अस्पताल में 16 में से तीन, एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश में 90 में से 45 और सीएचसी रायपुर में 20 में से 10 मरीजों में डेंगू पॉजीटिव पाया गया। इस तरह से मौजूदा सीजन में जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 4705 पहुंच गई है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि ऋषिकेश अस्पताल से आई रिपोर्ट एक हफ्ते की है। बुखार की प्रबलता और संख्या कम होने की वजह से 90 के लगभग मरीजों के सैंपल एकत्र होने पर एक साथ जांच की गई। इसके बाद मरीजों को दवाइयां देकर जरूरी परामर्श दिया गया है।
https://www.khabardevbhoomi.com/slider/airforce-official-lady-reached-in-uniform-to-receive-her-husbands-dead-body/