गंगोत्री धाम के कपाट सात मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर पूर्वाह्न 11.30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी इसी दिन खुलेंगे, लेकिन इसका शुभ मुहूर्त रामनवमी के दिन निकाला जाएगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल एवं सचिव दीपक सेमवाल ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सात मई को कर्क लग्न रोहिणी नक्षत्र की अमृत बेला में 11.30 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व छह मई को तय मुहूर्त 12.35 बजे गंगा जी की डोली यात्रा अपनी शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से गंगोत्री के लिए रवाना होगी। रात्रि विश्राम भैरोंघाटी स्थित भैरव मंदिर में किया जाएगा और अगले दिन तय मुहूर्त पर गंगोत्री पहुंचकर मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि कपाटोद्घाटन मौके पर मौजूद श्रद्धालु गंगा के निर्वाण दर्शन के साथ ही मंदिर के भीतर जल रही अखंड ज्योति के दर्शन का पुण्य लाभ भी अर्जित कर सकेंगे।