रुड़की। रुड़की से बड़ी खबर आ रही है। रुड़की के सुनहरा सलेमपुर मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ है। यहां बसपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एजेंटों को मतदान पर्चियों पर नरेंद्र मोदी और हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी के नाम की तस्वीरों को भी देने का आरोप लगाया है। बसपा एजेंटों ने केंद्र पर जमकर हंगामा किया है। इसके चलते कुछ देर तक मतदान भी बाधित रहा।
हंगामे की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। हालांकि इसे लेकर अब भी बसपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है। इस दौरान मौके पर बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल भी पहुंचे और उन्हें भी लोगों के विरोध का सामना कर पड़ा।