पिथौरागढ़ में विधानसभा उपचुनावों की मतगणना जारी है और जो स्थिती है उससे स्पष्ट है कि उत्तराखंड में बीजेपी को चुनौती मिलने लगी है। ये खबर लिखे जाने तक पांच राउंड की मतगणना हो चुकी है और बीजेपी की उम्मीदवार चंद्रा पंत आगे चल रहीं हैं। हालांकि उनका मार्जिन बेहद कम है और कांग्रेस की अंजु लुंठी उनसे महज एक हजार वोटों से ही पीछे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि विधानसभा उपचुनावों में एकतरफा जीत का दावा कर रही बीजेपी कितनी मुश्किल में है। पिथौरागढ़ से विधायक प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी और बीजेपी ने प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को यहां से टिकट दिया। चंद्रा पंत ने इस टिकट के लिए अपनी सरकारी टीचर की नौकरी से भी सेवानिवृत्ति ले ली।