पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनावों में आखिरकार भाजपा की जीत गई है. ‘आखिरकार’ शब्द का इस्तमाल इस लिए क्योंकि बीजेपी की चंद्रा पंत को ये सीट बचाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। बेहद कम वोटिंग के बाद हार जीत का मार्जिन भी बेहद कम है। कांग्रेस की अंजु लुंठी ने कड़ी टक्कर दी।
आपको याद दिला दें कि कुमाऊं की बेहद अहम मानी जाने वाली ये सीट प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां बीजेपी ने प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को टिकट दिया और कांग्रेस ने अंजु लुंठी को मैदान में उतारा। माना जा रहा था कि चंद्रा पंत एकतरफा जीत दर्ज करेंगी। सहानुभूति की लहर का उन्हें फाएदा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मतदान के लिए लोगों में कोई उत्साह नहीं दिखा। महज 47.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद से ही लड़ाई कांटे की मानी जा रही थी और ईवीएम्स के खुलने के बाद हुआ भी यही।
11 राउंड की मतगणना के बाद चंद्रा पंत तकरीबन 3200 वोटों से जीत गईं हैं।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/is-that-indira-hridyesy-who-denied-to-go-gairsain/