यूं तो उत्तराखंड की पुलिस की टैग लाइन है ‘मित्र पुलिस’ लेकिन रुड़की से आ रही एक तस्वीर इस टैग लाइन के पूरी तरह से विपरीत है। रुड़की में उत्तराखंड के ‘मित्र पुलिसकर्मियों’ ने डंडा मारकर एक ट्रक चालक का सिर फोड़ दिया है। ट्रक चालक की माने तो उसने पुलिस कर्मियों को हाइवे से गुजरने के एवज में पांच सौ रुपए की मुंह दिखाई भी कराई बावजूद इसके पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की और इसी दौरान उसका सिर डंडा मारकर फोड़ दिया गया। इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ट्रक चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर निढाल पड़ा हुआ दिख रहा है और उसके सिर से खून बह रहा है। ड्राइविंग साइड की विंडो पर भी खून साफ दिख रहा है। पुलिस वाले ड्राइवर को सीट से उतारने की कोशिश में दिख रहें हैं।
ट्रक चालक का जो दूसरा वीडियो है उसमें वो अस्पताल में है और उसकी पूरी शर्ट खून से सनी हुई है। ट्रक चालक अपने साथ हुए वाक्ये को सिलसिलेवार बता रहा है। वो साफ तौर पर बता रहा है कि उसने पांच सौ रुपए पुलिस वालों को पकड़ाए हैं।
ये भी पढ़िए – सांसद रावत का टिकट कटा, सामने आईं रोने की ये तस्वीरें
ट्रक चालक के आरोपों को सही माने तो हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से सवालों के घेरे में खड़ी है। हालांकि उसपर अप्रत्यक्ष रूप से पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहें हैं लेकिन इस बार पुलिस को सीधे तौर पर आरोपों का सामना करना पड़ा है। फिर डंडे मारकर सिर फोड़ने की घटना पर पुलिस वालों को भी जवाब देते नहीं बन रहा है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस का आला अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
वीडियो देखिए –