न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस लगातार वाहनों के चालान काट रही है। लेकिन उत्तराखंड में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। चालान काटने में पुलिस ने इतनी जल्दी कर दी कि यह भी समझ नहीं आया कि किसका चालान काट रहे हैं।
जी हां, शनिवार को देहरादून में विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में चालान काट दिया। बुग्गी का एक हजार रुपये का चालान काटा गया है। वहीं, जानकारों की मानें तो एमवी एक्ट में कहीं भी भैंसा बुग्गी का चालन काटने का प्रावधान नहीं है। वहीं किसान भी इस बात को लेकर दिनभर परेशान रहा।
लावारिस खड़ी थी भैंसा बुग्गी
दरअसल, गश्त के समय पुलिस को नदी के पास एक लावारिस भैंसा बुग्गी खड़ी दिखाई दी। उस वक्त वहां किसान नहीं था तो पुलिस ने भैंसा बुग्गी का चालान एमवी एक्ट में काट दिया। किसान ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस दौरान भैंसा बुग्गी पर रखा उसका सामान भी कहीं फेंक दिया गया। यह बात पूरा दिन गांव में चर्चा का विषय बनी रही।
वहीं, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट का कहना है कि सहसपुर क्षेत्र में कई लोग भैंसा बुग्गी से खनन का काम करते हैं। उस वक्त भैंसा बुग्गी का चालान खनन के मामले को लेकर कटना था। उसमें 81 एक्ट लगाना था। लेकिन मानवीय गलती के कारण यह एमवी एक्ट लिखा गया। किसान की शिकायत के बाद दो घंटे के अंदर ही उसका चालान रद् कर दिया गया।
https://www.khabardevbhoomi.com/uttarakhand-news/congress-is-with-harish-rawat-on-sting-case/