अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना सुनिश्चित होते ही देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट हो गई। डीएम सी. रविशंकर ने देर रात शनिवार को जिले के संवेदनशील, अति संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं। उधमसिंह नगर के डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने भी देर रात जिले में धारा 144 लागू करने के निर्देश जारी किये हैं।
इसके साथ ही ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारियों को विशेष अलर्ट पर रखा गया है। हर संदिग्ध हरकत पर नज़र रखी जा रही है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नज़र बनी हुई है। सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है है। लिहाजा सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस प्रशासन ज़रूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवा को बाधित कर सकती है।