रुद्रपुर। उत्तराखंड में अब पुलिस ही आपकी आंखों में मिर्ची स्प्रे झोंकेगी। जी, अगर आपने पुलिस से उलझने की कोशिश की तो पुलिस आपकी आंखों में मिर्ची स्प्रे कर देगी। रुद्रपुर सीपीयू को ये मिर्ची स्प्रे उपलब्ध कराए जा चुके हैं। हालांकि इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी दिखने लगी है। लोग आशंका जता रहें हैं कि इससे सीपीयू वाले लोगों को और अधिक परेशान करेंगे।
दरअसल चेकिंग के दौरान सीपीयू से हुए विवाद और हमलों को देखते हुए सीपीयू को मिर्च स्प्रे से लैस किया जा रहा है। पहले चरण में रुद्रपुर सीपीयू को 43 मिर्च स्प्रे उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जबकि काशीपुर सीपीयू के लिए पीएचक्यू से मांग की गई है। करीब 10 फीट तक मार करने वाले मिर्च स्प्रे से उपद्रवी तीन-चार मिनट के लिए कुछ हद तक बेहोशी की स्थिती में पहुंच सकता है।
देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में सिटी पैट्रोलिंग यूनिट की सफलता के बाद अक्टूबर 2016 को रुद्रपुर में भी 36 सदस्यीय सीपीयू लॉन्च की गई थी। इसके बाद शहर में सीपीयू ने यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही काफी हद तक झपटमारी और चेन स्नेचिंग पर भी अंकुश लगाया था। रुद्रपुर में सीपीयू के गठन के बाद सितंबर 2018 में काशीपुर में भी 25 सदस्यीय सीपीयू की लॉन्चिंग की गई। हालांकि वाहन चालकों से सीपीयू के काफी विवाद भी हुए। कई बार सीपीयू कर्मियों के साथ मारपीट और हमले भी हुए। इसे देखते हुए पूर्व में पीएचक्यू ने रुद्रपुर सिटी पैट्रोलिंग यूनिट के लिए 43 मिर्च स्प्रे बॉक्स उपलब्ध कराए थे। ताकि आत्मरक्षा और भीड़ नियंत्रण करने के दौरान सीपीयू मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करेगी।
ये वायरल खबर भी पढ़िए – चोरी से दूसरी शादी करने चले थे, सरेराह पिट गए दूल्हे राजा, देखिए तस्वीरें
जिला मुख्यालय में तैनात सिटी पैट्रोलिंग यूनिट को अराजक तत्वों से निपटने और सेल्फ डिफेंस के लिए पूर्व में ही 43 मिर्च स्प्रे उपलब्ध कराया जा चुका है। इस बीच सीपीयू की वाहन चालकों से कई बार विवाद और मारपीट भी हो चुकी है। बावजूद इसके अब तक हुए विवाद और मारपीट में सिटी पैट्रो¨लग यूनिट ने एक बार भी मिर्च स्प्रे का प्रयोग नहीं किया है।