प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यो में बाधा डालने के भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही पलटवार करते हुए प्रदेश में डेंगू का कहर रोकने और जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थामने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य समेत महत्वपूर्ण विभागों को संभालने में विफल रहे हैं। मुख्यमंत्री जितना जल्दी गद्दी छोड़ दें, उतना ही अच्छा है।
उधर, कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला। प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक सुर में कहा कि भाजपा सरकार नियमों को दरकिनार कर येन-केन-प्रकारेण पंचायत चुनाव जीतना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती। जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
कांग्रेस ने प्रदेश भाजपा के राजभवन पहुंचकर कांग्रेस के खिलाफ सौंपे गए ज्ञापन पर सवाल खड़े किए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल से उसका हक छीना नहीं जा सकता। प्रदेश में 4800 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में है तो ऐसे में डेंगू को महामारी मानने से मुख्यमंत्री के इन्कार पर विश्वास नहीं किया जा सकता।