न्यू ऋषिकेश स्टेशन को मुख्य रेलमार्ग से जोड़ने के चलते आगामी चार दिसंबर से तीन फरवरी तक 62 दिनों के लिए रायवाला-ऋषिकेश रेलमार्ग पूर्णतया बंद रहेगा। काम पूरा होते ही देश भर से ट्रेनों को न्यू ऋषिकेश तक चलाया जा सकेगा।
रेलवे विकास निगम की ओर से ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य जारी है। इसके तहत बाईपास मार्ग पर बनने वाले न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को मुख्य रेल मार्ग से जोड़ा जाना है। आगामी चार दिसंबर से वीरभद्र स्टेेशन से न्यू ऋषिकेश स्टेशन तक रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
ये ट्रेने रहेंगी बंद
इस दौरान ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर और मालवाहक ट्रेनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। वर्तमान में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में चार पैसेंजर बांदीकुई-ऋषिकेश, ऋषिकेश-बांदीकुई, दिल्ली-ऋषिकेश, ऋषिकेश-हरिद्वार और चार एक्सप्रेस ट्रेनों कटरा-ऋषिकेश, ऋषिकेश-कटरा, बाड़मेर-ऋषिकेश, ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेनों संचालन होता है।