हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सगी नाबालिग बहन ने अपनी चचेरी बहन के साथ मिलकर मासूम भाई पूरब की हत्या कर दी ।
बैग में भाई को रखा और नहर में फेंका
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि घटना के दिन आरोपी बहन ने भाई के दूध में नींद की गोलियां मिला दी थी। फिर दोनों बहनों ने सुबह के वक्त माता पिता के पास सो रहे भाई को उठा लिया और उसे कपड़े के थैले में डालकर घर से निकल गईं। एक बहन साइकिल पर सवार थी तो दूसरी हाथ में बैग लेकर पैदल-पैदल चल रही थी। रेलवे के लाल पुल के पास पहुंचकर उन्होंने बैग के साथ ही भाई को भी गंगनहर में फेंक दिया था। वारदात को अंजाम देकर वे दस मिनट के अंतराल में घर लौट आईं। परिजनों को विश्वास में लेकर जब किशोरियों से पूछताछ की गई तब उन्होंने अपना गुनाह कुबूल लिया।
पर्दे के पीछे से पिता ने सुनी कहानी
भाई के कत्ल का इल्जाम सगी बहन पर था। लिहाजा परिजन इस हकीकत पर विश्वास नहीं कर रहे थे। इसलिए पुलिस ने परिजनों को विश्वास दिलाने की तरकीब निकाली। कोतवाली प्रभारी योगेश देव के कार्यालय में पर्दे के पीछे पिता को छिपा दिया गया। फिर किशोरियों को बुलाकर पूरे घटनाक्रम को बयां करने की बात कही। किशोरियों ने तुरंत पूरा घटनाक्रम बयां किया। इधर, कार्यालय के बाहर मौजूद रिश्तेदार भी कान लगाकर कबूलनामा सुनते रहे। किशोरियों को कार्यालय से वापस भेज देने के बाद पिता दहाड़ मारकर रो पड़ा।